टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। डीएम, जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों के साथ बैठक हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी निर्वाचन पंपलेट या पोस्टर तथा प्रकाशक द्वारा मुद्रित ऐसी अन्य सामग्री पर मुद्रित तथा प्रकाशक के नाम व पते, प्रतियों की संख्या, क्रम संख्या, मोबाइल नम्बर का स्पष्ट रुप से उल्लेख किया जाएगा तथा एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी को अवश्य उपलब्ध करायी जायेगी। किसी भी प्रकार की उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा तथा सुसंगत धाराओं में कार्रवाई भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सरकारी बिल्डिंग पर कोई भी शुभकामना संदेश एवं अन्य प्रचार सामाग्री नहीं लगायेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी मुद्रक प्लास्टिक पर छपाई कदापि न करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी मिश्रा, अपर जिलाधिकारी भू. राजस्व डा. सुनील कुमार वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur