टीम जौनपुर लाइव
सरायख्वाजा, जौनपुर। जफराबाद—फैजाबाद रेल खंड के मिहरावां रेलवे स्टेशन क्रासिंग के पास मंगलवार को दोपहर में छपरा बम्बई एक्सप्रेस के सामने कूदकर सास बहू ने अपनी जान दे दी।
बताते हैं कि जर्रो गांव निवासी स्व. रामपाल सिंह की पत्नी श्रीमती शांती देवी व उनकी बहू बेबी सिंह दोनों मंगलवार को सुबह घर से गांव के बाहर पाही पर जाने की बात बताकर घर से गयी और सास बहू दोनों मिहरावां रेलवे स्टेशन के क्रासिंग पर पहुंची और दोनों ने क्रासिंग की तरफ गयी तभी शाहगंज की तरफ से गोदान एक्सप्रेस ट्रेन आती देख दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। दोनों ने रेलवे लाइन के बीचो बीच आ गयी। ट्रेन सास बहू दोनों को रौंदते हुए आगे रेलवे स्टेशन पर जा कर रुक गई और चालक ने स्टेशन मास्टर पंकज कुमार यादव को सूचना दी तब स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शवों के टुकड़े को बोरे में भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। घटना का कारण पारिवारिक कलह सामने आया है। बेबी सिंह के पति राकेश कुमार सिंह गांव में ही किसानी करते हैं। बेबी सिंह के दो बेटे हैं। सास—बहू दोनों के आत्महत्या की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में शोक फैल गई।
Tags
Jaunpur