Jaunpur Live : जन—गण—मन संस्था ने वीर शहीदों को किया याद


पुलवामा व अन्य वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते अतिथिगण।
टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। सामाजिक संस्था जन—गण—मन द्वारा पुलवामा में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों व अन्य सैनिकों की शहादत की याद में दो शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन शनिवार की रात्रि अशोक टाकिज के परिसर में हुआ। कार्यक्रम में रिद्म डांस फैक्ट्री, नानक पब्लिक स्कूल के बच्चे व वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाली अंकिता वाजपेयी ने अपनी प्रस्तुति पेश कर पूरे माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रगान से किया गया तत्पश्चात वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किया गया। वहीं पूर्व सांसद स्व. कमला सिंह की स्मृति को याद करते हुए उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गयी।

कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार।


मुख्य अतिथि बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि आज पूरा देश एक साथ खड़ा है जिससे न सिर्फ पाकिस्तान में हड़कम्प मचा है बल्कि हमारे सैनिकों का मनोबल भी बढ़ा हुआ है। जिस तरह देश में सभी समुदाय के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जंग छेड़ी है उससे विश्व में भारत का मान बढ़ा है। 

कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार।


विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि पुलवामा के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आज पाकिस्तान विश्व में अलग—थलग हो गया है और उसकी सच्चाई पूरी दुनिया के सामने आ गयी। विशिष्ट अतिथि व्यापारी नेता इंद्रभान सिंह इंदू ने कहा कि देश का हर एक नागरिक आज सैनिकों के सम्मान के लिए खड़ा है। उद्योगपति विजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से आज पूरा देश एक है उससे हम सभी को प्रेरणा देने की जरूरत है उससे पाकिस्तान में बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बसपा के वरिष्ठ नेता उद्योगपति अशोक सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में का मान जिस तरह से हमारे सैनिकों ने बढ़ाया है उसकी पूरी दुनिया कायल हो गयी है। हम सब उन वीर सपूतों के शहादत को कभी नहीं भूल सकते जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर तिरंगे का मान बढ़ाया है। मैं शहीद के परिवारवालों के हर सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा। आयोजक संस्थाध्यक्ष असलम शेर खान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारे युवाओं में देशभक्ति की भावनाओं को जागृत करते है और इसलिए संस्था ने दो दिवसीय इस कार्यक्रम को आयोजित कर राष्ट्र के नाम समर्पित किया है। इससे पूर्व अतिथियों ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि देते उपस्थित अतिथि एवं गणमान्य नागरिक।
इस मौके पर करणी सेना के प्रदेश महासचिव विराज ठाकुर, सुधांशू सिंह, सतीश सिंह गुड्डू, लालजी यादव, संजय अस्थाना, डा. ब्रजेश यदुवंशी, मौलाना कारी ​जिया, इरशाद मंसूरी, शबी हैदर सदफ, फैसल हसन तबरेज, रिजवान हैदर राजा, आजम जैदी, महिला समिति की अध्यक्ष देवेंदर कौर, विजय लक्ष्मी यादव, डा. तसनीम फात्मा, तसनीम जैदी, अंजू पाठक, प्रियंका सिंह रघुवंशी, आकांक्षा द्विवेदी, शालू सिंह, सरदार मनमोहन सिंह, शकील मुमताज, लाडले जैदी, सांस्कृतिक सचिव सागर शान, विवेक सेठी, डा. प्रशांत द्विवेदी, अरशद कुरैशी, संजय जाडवानी, सभासद रामअवतार सोनी, श्रीकांत श्रीवास्तव, अली रिजवी, विशाल खत्री, समीर असलम सहित अन्य लोगों ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव संजीव यादव व हसनैन कमर दीपू ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534