- टेस्टिंग भी पूरी, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को एसपी करेंगे पुरस्कृत
जौनपुर। गैर जनपदों से आकर जिले में अपने अपराध को अंजाम देने के बाद फरार होने वाले अभियुक्तों की अब खैर नहीं होगी। एसपी आशीष तिवारी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बार्डर सीलिंग प्लान शुरू किया है। जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखने, कानून व्यवस्था की गम्भीर समस्या उत्पन्न होने, जनपद के अन्दर आपराधिक तत्वों को घेरने तथा जनपद की सीमा से लगे अन्य जनपदों से अराजक तत्वों का जनपद में प्रवेश वर्जित करने के लिए जनपद को ”“सील”” किये जाने की आवश्यकता महसूस की गयी है।
![]() |
SP Jaunpur Ashish Tiwati IPS |
जनपद की सीमायें जनपद आजमगढ़, वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर व गाजीपुर से मिली हुई है। जिसके कारण कतिपय अपराधी जनपद में अपराध कारित कर भागने में सफल हो जाते है। अतः आपराधिक घटना घटित होने पर या कानून व्यवस्था की गम्भीर समस्या उत्पन्न होने पर जनपद के अन्दर अपराधियों की घेराबन्दी करने के लिए पूरे जनपद की सीमा को सील कर प्रभावी चैकिंग के लिए ’’जनपद सीलिंग प्लान’’ तैयार किया गया है। इस प्लान को ”बार्डर सीलिंग प्लान“ के नाम से जाना जायेगा।
जनपद के अपराधियों के आवागमन एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ”बार्डर सीलिंग प्लान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों के चिन्हित बिन्दु पर चेकिंग की जायेगी। जैसे ही ”बार्डर सीलिंग प्लान“ लागू करने के आदेश दिये जाते हैं तो सम्बन्धित उप निरीक्षक निर्धारित बिन्दु पर मोबाइल/कालैप्सेबिल बैरियर एवं उपलब्ध पुलिस बल सहित तत्काल बिना कोई समय व्यर्थ किए चैकिंग के लिए निर्धारित पाइण्ट पर पहुंच कर प्रभावी चैकिंग प्रारम्भ कर देंगें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चेकिंग के बाहर न जाने पाए। चैकिंग और फ्रिस्किंग ठीक प्रकार की जाये। प्रभावी चैकिंग कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी आपराधिक, असामाजिक तत्व जनपद की सीमा से बाहर न जाने पाये और न ही किसी भी दशा में प्रवेश करने पाये।
बार्डर सीलिंग प्लान“ लागू करने के आदेश पारित होते ही तत्काल-
- संबंधित प्रभारी उपनिरीक्षक व अन्य पुलिस कर्मी अपने बिन्दु पर चैकिंग के लिए पहुंचेंगे।
- उस बिन्दु से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन एवं उन पर सवार व्यक्तियों की फिजिकल चैकिंग/फ्रिस्किंग करेंगे, दुपहिया वाहन की डिग्गी/टूल बॉक्स को खोलकर चैकिंग करेगें, चार पहिया वाहनों को रोककर डिग्गी खुलवाकर एवं वाहन के अन्दर बैठे हुये लोगों के सम्बन्ध में छानबीन और पूछताछ करके फिजिकल चैकिंग/फ्रिस्किंग करायेंगे।
- चेकिंग शालीनतापूर्वक की जाये, किसी से अभ्रद व्यवहार न किया जाये।
- किसी भी संदिग्ध वाहन को बिना चेकिंग के आने-जाने न दिया जाये।
- यदि कोई अपना परिवार या बीमार आदमी लेकर जा रहा है तो उसकी विवेकपूर्ण शीघ्रता से चेकिंग कर मुक्त कर दिया जाये।
बार्डर सीलिंग अभियान में विभिन्न थानों के चेकिंग की गुणवत्ता एवं सतर्कता की निरीक्षण के लिए एसपी द्वारा 05 कर्मचारीयों को सादे कपड़े में मोटरसाइकिल से जनपद के चेकिंग सीलिंग प्वाइंट को बताकर चेक कराया गया व चेकिंग प्वाइंट के पुलिसकर्मियों को अज्ञात हुलिया बताकर चेक कराने पर जिनके द्वारा सही चेक किया गया उन पुलिस कर्मियों को चिन्हित किया गया, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
इस क्रम में समस्त थानों, थाना चौकियों व समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा अपने—अपने निर्धारित चेकिंग प्वाइंट पर पहुँच कर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गये निर्देशो का पालन करते हुए चेकिंग की गयी।
1. PRV 2348 बदलापुर, 2. थाना बदलापुर व थाना बक्सा पुलिस की ज्वाइंट टीम 3. SO गौराबादशाहपुर 4. SI रामायण यादव थाना सरपतहाँ मय टीम 5. थाना रामपुर पुलिस 6.मीरगंज पुलिस 7. PRV 2320 मुंगराबादशाहपुर व उ0नि0 महेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा निरीक्षण हेतु रवाना किए गये कर्मचारियों को सही चेक किया गया।
Tags
Jaunpur