![]() |
कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं गायिका कुसुमलता। |
जौनपुर। श्री मां शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी) परमानतपुर के स्थापना के 26वें वर्ष पर आयोजित 3 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का बुधवार को समापन अवसर पर पूर्वांचल की सुप्रसद्धि गायिका कुसुमलता जैसे ही अपनी प्रस्तुति देने मंच पर पहुंची वैसे ही दर्शकों ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इतना ही नहीं जब उन्होंने अपनी सुरीली आवाज में शानदान प्रस्तुति दी तो लोग झूमने से अपने को रोक नहीं पाये।
Tags
Jaunpur