टीम जौनपुर लाइव
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के संजय नगर में शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से एक बालक की मौके पर ही मौत हो गयी। चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने पीछाकर जमालापुर में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि संजय नगर औरा निवासी अनुज कुमार प्रजापति (6) पुत्र सुरेंद्र एक विद्यालय में नर्सरी का छात्र था। प्रतिदिन की भांति अपनी दादी के साथ स्कूल में प्रवेश करता था लेकिन आज दादी का हाथ छुड़ाकर सड़क पार भागा। उसी समय अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक घटना के बात भागने लगा ग्रामीणों ने पीछाकर जमालापुर में घेराबंदी कर पकड़ लिया। परिजनों ने चक्का जाम करने की कोशिश किया लेकिन तभी थानाध्यक्ष हरिप्रकाश यादव व चौकी इचार्च संतोष राय ने पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम नहीं लगने दिया और लोगों को वापस किया। पुलिस ने ट्रक को थाने भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर जमालापुर चौकी पर ले आकर परिजनों के साथ पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बच्चे की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दादी भी रो-रोकर सोच रही है कि प्रतिदिन बच्चे को स्कूल में छोड़ती थी आज क्या हो गया कि मेरा लाल हाथ छुड़ाकर भागा जिससे मेरे बीच नहीं रहा।
Tags
Jaunpur