Jaunpur Live : आभूषण की दुकान से फिल्मी स्टाइल में लूट, हुई ताबड़तोड़ फायरिंग



  • दो बाइक से पहुंचे पाँच बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
  • हवाई फायरिंग कर बनायी दहशत, विरोध करने पर मारने लगे गोली
  • घटना में एक ऑटो रिक्शा चालक, साइकिल सवार को लगी गोली
  • विरोध करने पर असलहे के बट से दुकान स्वामी को भी मारा
  • अस्पतालों में चल रहा घायलों का इलाज

टीम जौनपुर लाइव
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गायत्रीनगर डिहिया बाजार में बुधवार को सायं चार बजे दो बाइकों से पाँच नकाबपोश बदमाश एक आभूषण की दुकान पर पहुंचे और उतरते ही फिल्मी स्टाइल में दहशत फैलाते हुए चार दुकान के अंदर घुस गये और एक बदमाश दुकान के बाहर खड़ा होकर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करने लगा। बाजारवासियों ने बहादुरी दिखाते हुए र्इंट पत्थर चलाया तो वह बदमाश दोनों हाथों में पिस्टल लेकर सीधे फायरिंग करने लगे जिससे दो लोगों को क्रास गोली चीरते हुए निकल गयी जिससे वह घायल हो गये। वहीं दुकान के अंदर घुसे बदमाशों ने अंदर बैठी तीन-चार महिला ग्राहकों को भी लात घूसे से मारा पीटा। विरोध करने पर दुकान मालिक को कट्टे के बट से मारकर घायल कर दिया और उसके 15 वर्षीय भतीजे को भी लात घूसे से मारा। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पिलकिछा की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इधर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी भी अपने मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाला। इसके बाद मातहतों को दिशा-निर्देश देते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कही। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।



बताते हैं कि सुल्तानपुर जनपद के थाना करौंदीकला क्षेत्र के दसगरपारा गांव निवासी श्याम अग्रहरि (42) पुत्र धुंधकारी अग्रहरि की उक्त बाजार में एक ज्वेलरी की दुकान है। बुधवार को सायं चार बजे दुकान में तीन चार महिला ग्राहक खरीदारी करने आयी थी। इसी दौरान दुकान के पास दो बाइक आकर रुकती है और दोनों बाइकों से पाँच की संख्या में नकाबपोश बदमाश उतरते ही चार दुकान के अंदर प्रवेश कर जाते है और एक बदमाश दुकान के बाहर खड़ा होकर दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग करने लगता है। बाजारवासियों ने थोड़ी हिम्मत दिखाते हुए र्इंट पत्थर चलाया तो बदमाश सीधे लक्ष्य कर फायरिंग करने लगे। जिससे आटो चालक विपिन यादव और साइकिल सवार अधेड़ बरसातू गौतम की बाहों को चिरते हुए गोली निकल गयी। जिससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं दुकान के अंदर बदमाशों ने महिला ग्राहकों से मारपीट की और दुकान मालिक ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें भी कट्टे की बट से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद लूटपाट कर जाते-जाते दुकान मालिक के भतीजे अनूप 15 वर्ष पुत्र विनोद अग्रहरि को भी लात घूसों से मार दिया जिससे वह भी घायल हो गये। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पिलकिछा की तरफ फरार हो गये। इधर घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी शाहगंज एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भेजा गया। इधर सूचना मिलने पर कुछ घंटे बाद एसपी आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कही। हालांकि दुकान मालिक के घायल हो जाने से कितने की लूट हुई है इसका पता नहीं चल सका है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इधर घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर दुकान स्वामी अस्पताल से इलाज के बाद घर चला गया। वहीं दो अन्य घायलों को डॉक्टरों ने इलाज के लिए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। लगभग तीन घंटे बाद पहुंची अलग-अलग एम्बुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534