Jaunpur Live : दुधमुंही बच्ची की गला दबाकर मां ने की हत्या, फिर खुद भी फांसी पर झुल गयी


टीम जौनपुर लाइव
सुरेरी, जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दीपापुर गांव में पारिवारिक कलह के चलते मंगलवार को एक विवाहिता ने अपनी दुधमुंही बच्ची को मौत की नींद सुला दिया इसके बाद खुद भी पंखे से फंदा लगाकर फांसी पर झूल गयी। घटना की जानकारी होने पर ससुरालीजनों के होश उड़ गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मायकेवालों की तरफ से कोई तहरीर मिलेगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।



उक्त गांव निवासी लल्लू पाल ने अपने पुत्र रामसहाय पाल की शादी दो वर्ष पूर्व बरसठी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी बंसराज पाल की पुत्री पुष्पा के साथ की थी। शादी के बाद से ही रामसहाय रोजी रोटी के सिलसिले में मुम्बई में रहकर नौकरी करता था। वहीं पारिवारिक विवाद को लेकर रामसहाय की 20 वर्षीय पत्नी पुष्पा ने मंगलवार की शाम को अपने कमरे में जाकर दरवाजा को अंदर से बंद कर लिया जब कुछ घंटों पश्चात विवाहिता ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने दरवाजा को काफी खटखटाया लेकिन उसके बाद भी जब दरवाजा नही खुला तो परिजन शोर मचाना शुरू कर दिये। शोर शराबा सुन आस—पास के लोग घर पर एकत्र हो गये और मकान के ऊपर चढ़कर खिड़की से अंदर देखा तो विवाहिता पंखे में साड़ी के सहारे झूल रही थी। विवाहिता एक सप्ताह पूर्व ही अपने मायके से ससुराल आई हुई थी। वहीं घटना की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा नेवढ़िया पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अजय मौर्या को घटनास्थल पर बुलाकर उनकी मौजूदगी में रूम का दरवाजा तोड़ा तो यह देखा गया कि अंदर पड़े बेड पर विवाहिता की चार माह की दुधमुंही बच्ची आयुषी भी मृत पड़ी हुई थी और 20 वर्षीय पुष्पा की लाश पंखे से लटक रही थी। पुलिस ने दोनों शव को घर से बाहर निकाला और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। वहीं परिजनों ने घटना की सूचना मृतक के मायके वालों को दी। खबर लिखे जाने तक मृतक के मायके पक्ष के लोग नहीं पहुंच पाये थे।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया वंश बहादुर सिंह ने बताया कि पारिवारिक कलह को लेकर महिला ने अपने चार माह की दुधमुंही बच्ची का गला घोटकर हत्या कर खुद को फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मायके पक्ष के तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है अगर कोई तहरीर मिलेगी तो तहरीर के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534