Jaunpur Live : खुटहन अपडेट : सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करने वाली महिला के मामले में विपक्षियों पर दर्ज हुआ मुकदमा, खुला जाम


टीम जौनपुर लाइव
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सम्मनपुर गांव निवासी व कथित भाजपा नेत्री ने शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों के द्वारा मारने पीटने व घंटों कमरे में बंद कर मानसिक रूप से प्रताडि़त किए जाने की सूचना के बाद भी घंटों बाद पुलिस के मौके से पहुंचने से आक्रोशित नेत्री ने आधा दर्जन महिलाओं के साथ थाने के सामने सड़क पर लेट मार्ग अवरुद्ध कर दिया। जिससे शाहगंज-प्रयागराज मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी शाहगंज के समझाने-बुझाने के बाद भी महिला आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी पर अड़ी हुई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव में दबिश दे रही है।


गांव निवासी सरिता तिवारी पत्नी बृजेश तिवारी अपने पति के साथ कानपुर रहती है। बताते हैं कि वहीं से वे भाजपा के नेताओं के साथ पार्टी में काम करती है। उन्होंने अपने पैतृक गांव में एक मकान का निर्माण शुरू कराया है। जिसको लेकर महीनों से उनका पड़ोसियों विवाद चला आ रहा है। आरोप हैं कि शुक्रवार की सुबह वे अपनी बाउन्डरी के भीतर बैठी थी। तभी पड़ोसी युवक ने उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। बगल मकान की छत से महिलाओं ने भी उन पर पत्थर फेंके। जिससे बचने को वे घर के कमरे में भाग अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। आरोप हैं कि दबंग पड़ोसियों के द्वारा बाहर से भी दरवाजा बंद कर उन्हें धमकाया जाने लगा।
उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि घटना की सूचना पुलिस को फोन पर तुरंत दी गई लेकिन पुलिस दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां पहुंचने के बाद भी पुलिस दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे उन्हीं से मिलकर बतियाती रह गयी। सीओ अजय श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस पूरी तरह से पीडि़त के साथ न्याय के पक्ष में है। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। उधर भाजपा नेत्री तीन महिला सहित आठ पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। वह जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक सड़क पर लेटी रहने का दावा कर रही है। अंतत: पुलिस ने उसे समझा बुझाकर मेडिकल के लिए अस्पताल ले गये और उसकी तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534