टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। जिले के पुलिस कप्तान आशीष तिवारी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस ने 27 वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अवैध देशी शराब, तमंचे के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा 03 वारंटी अभियुक्त अमन पुत्र मुन्नालाल नि0 लखनपुर लाइन बाजार, मेवालाल पुत्र भग्गल निवासी मकदुमपुर थाना लाइन बाजार और विनोद कुमार पुत्र बंशीराम निवासी इब्राहिमाबाद लाइन बाजार को गिरफ्तार किया गया।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्त विशाल कुमार वर्मा पुत्र विजय कुमार वर्मा निवासी आलमगंज थाना कोतवाली और बसन्तलाल पुत्र स्व0 मेवालाल निवासी इशापुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय भेजा गया।
थाना जफराबाद पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त प्रभात राय पुत्र गिरजा शंकर राय निवासी सरइया थाना जफराबाद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।
थाना खेतासराय पुलिस द्वारा चार वारंटी अभियुक्त कमलेश पुत्र रामफेर निवासी अर्जनपुर थाना खेतासराय, उमेश भूज पुत्र श्रीराम निवासी खलौतीपुर थाना खेतासराय, शिव कुमार पुत्र राम जतन निवासी पोरई खुर्द थाना खेतासराय, सोचन पुत्र वंशलाल निवासी पोरई खुर्द थाना खेतासराय जौनपुर को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय भेजा गया।
थाना केराकत पुलिस द्वारा तीन वारंटी अभियुक्त भगवान दास पुत्र विश्राम यादव निवासी नदौली थाना केराकत, उमानाथ यादव पुत्र मदई यादव निवासी तरियारी थाना केराकत और बद्री सोनकर पुत्र चमरू सोनकर निवासी सरायबीरू थाना केराकत को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय भेजा गया।
थाना जलालपुर पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त देवी प्रसाद उर्फ गोपी गिरी पुत्र मनोज गिरी निवासी कोर्री जलालपुर जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।
थाना सिकरारा पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त विजय नाथ तिवारी पुत्र रामसूरत तिवारी निवासी रईया थाना सिकरारा जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।
थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्त सन्तलाल पुत्र महूबिन्द निवासी काफरपुर थाना सरायख्वाजा और मिठाईलाल पुत्र सन्तु लाल निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा को गिरफ्तार किया गया।
थाना बख्शा पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त तेज प्रताप पुत्र कृपा शंकर निवासी लखउआ थाना बख्शा को गिरफ्तार किया गया।
थाना सुजानगंज पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्त दुर्गेश सोनी पुत्र बालगोविन्द सोनी निवासी मुहकुचा थाना सुजानगंज और सर्वेश सोनी पुत्र बालगोविन्द सोनी निवासी मुहकुचा थाना सुजानगंज को गिरफ्तार किया गया।
थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा 03 वारंटी अभियुक्त नान्हू यादव पुत्र तुलसी राम यादव निवासी पौहा थाना मछलीशहर, इरफान पुत्र लालमोहम्मद निवासी काजी का पुरवा थाना मछलीशहर और बग्गा पुत्र लाल मोहम्मद निवासी काजी का पुरवा थाना मछलीशहर गिरफ्तार किया गया।
थाना मडियाहूं पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्त शिवमूरत पुत्र जमिदार नि0 ककराही थाना मड़ियाहूं और महेन्द्र यादव पुत्र रामबली यादव नि0 शिवपुर थाना मड़ियाहूं गिरफ्तार किया गया।
थाना बरसठी पुलिस द्वारा 02 वारंटी अभियुक्त सच्चे पुत्र सौकत निवासी सहरमा थाना बरसठी और नन्दलाल पुत्र बलिराम यादव यादव निवासी पलटूपुर थाना बरसठी गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकार अभियान के दौरान कुल 27 वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी।
वहीं थाना खेतासराय पुलिस द्वारा अभियुक्त बड़े लाल यादव पुत्र सूर्य बली यादव निवासी ग्राम मैदासपट्टी थाना खुटहन को 20 शीशी देसी नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना खुटहन पुलिस द्वारा अभियुक्त इंद्रजीत यादव पुत्र राम कुबेर यादव निवासी ग्राम रसूलपुर थाना खुटहन जौनपुर को 15 लीटर अवैध शराब के साथ व अभियुक्त वीरेंद्र मौर्या पुत्र शंकर मौर्य मुबारकपुर खुटहन जौनपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना बदलापुर पुलिस द्वारा अभियुक्त सुरेंद्र कुमार गौतम पुत्र रमाशंकर गौतम ग्राम पट्टी दयाल थाना बदलापुर जौनपुर को एक तमंचा 12 बोर व चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
Tags
Jaunpur