Jaunpur Live : 16 निरीक्षकों को SP ने दी नई जिम्मेदारी, जानिए किसे क्या मिला?


टीम जौनपुर लाइव
जौनपुर। जिले के कप्तान आशीष तिवारी ने जिले की कानून व्यवस्था को प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाये रखने के लिए 16 निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया है। जिसमें एक दर्जन निरीक्षक जो पुलिस लाइंस में थे उनको नई जिम्मेदारी दी गयी है जबकि जलालपुर, सिकरारा, महराजगंज और सुजानगंज में तैनात निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है।

SP Ashish Tiwari IPS

जिसमें पुलिस लाइंस से राजीव कुमार सिंह को प्रभारी स्वाट टीम, पुलिस लाइंस से अतुल नरायन सिंह को प्रभारी सर्विलांस सेल, जलालपुर के प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह को प्रभारी यूपी-100, पुलिस लाइंस से पवन कुमार उपाध्याय को पीआरओ एसपी, पुलिस लाइंस से राजेश यादव को पीआरओ एसपी, पुलिस लाइंस से विनोद कुमार मिश्र को मीडिया सेल, पुलिस लाइंस से अखिलेश कुमार त्रिपाठी को प्रभारी आईजीआरएस, सीसीटीएनएस, प्रभारी सिकरारा धर्मेंद्र पण्डेय को प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र, पुलिस लाइंस से रामबहादुर चौधरी को प्रभारी डीसीआरबी, नारकोटिक्स सेल, प्रभारी निरीक्षक महराजगंज हरिनाथ प्रसाद भारती को मीडिया सेल, थाना सुजानगंज से संजय राय को प्रभारी एएचटीयू, पुलिस लाइंस से रामजी सिंह को क्राइम ब्राांच, पुलिस लाइंस से बिंद कुमार को वाचक पुलिस अधीक्षक, पुलिस लाइंस से सम्पूर्णानंद राय को प्रभारी माल निस्तारण सेल, पुलिस लाइंस से योगेंद्र यादव को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, पलिस लाइंस से मुन्ना राम को प्रभारी एंटी ट्रैफिक जाम बनाया गया है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534