सिंगरामऊ, जौनपुर। यूपी बोर्ड की गणित विषय की परीक्षा में नकहरा खानदेव स्थित श्रीराम लखन सिंह इंटर कालेज के स्कूल गेट पर हुई सघन तलाशी में 16 फर्जी परीक्षार्थी भाग निकले। इसमें 13 लड़के व तीन लड़कियां थीं। कुछ ही समय में पहुंचे उड़न दस्ते की टीम ने पूरे परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र पर पहुंचे नायब तहसीलदार बदलापुर परीक्षा के दौरान पूरी टीम के साथ जमे रहे। केंद्र व्यवस्थापक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गणित की परीक्षा शुरू होने से पहले गेट पर चल रही तलाशी के दौरान 16 परीक्षार्थी संदिग्ध थे, जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने की फिराक में थे। उनका प्रवेश पत्र व आधार कार्ड चेक किया जाने लगा तो वे वहां से भाग निकले हालांकि उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस बुलाई गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। केंद्र पर परीक्षा के दौरान सचल दस्ता व नायब तहसीलदार बदलापुर मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur