सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अजिया में शुक्रवार सुबह अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चे बेहोश हो गए। आनन—फानन में प्रधानाध्यापक, शिक्षकों के साथ पहुंचे और दो बच्चों को उठाया जबकि तीसरे छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी।
सुबह करीब नौ बजे स्कूल आने के समय में जब कुछ छात्र स्कूल में प्रवेश कर रहे थे उसी अचानक आकाशीय बिजली के गिरने से तीन बच्चे वहीं गिरकर बेहोश गए। सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक मृदुल सिंह अध्यापकों के साथ वहां गए और बच्चों को उठाने का प्रयास किये जिससे दो बच्चे रीता पुत्री सुरेश निवासी कंचनपुर तथा शिवा पुत्र गुलाब जो कक्षा एक का छात्र था उठ गए लेकिन प्राची पुत्री प्रदीप कुमार को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिये।
Tags
Jaunpur