Jaunpur Live : दहेज हत्या मामले में CO पर लग रहे गंभीर आरोप

जौनपुर। दहेज़ की मांग को पूरा नहीं किये जाने पर ससुराल वालों ने विवाहिता शबनम की रामपुर थाना क्षेत्र के औरां गांव में केरोसिन तेल छिड़क कर जला कर हत्या करने के नामजद छह लोगों की गिरफ्तारी रामपुर पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।


आजमगढ़ के थाना बरदह के कोदहरा गांव निवासी इंसान ने अपनी बेटी शबनम की शादी 9 अप्रैल 2017 को रामपुर थाना क्षेत्र के औरां गांव के हाफ़िज़ के पुत्र शमशेर के साथ मुस्लिम समाज के रीति रिवाज के मुताबिक बाईक तथा नकदी तिलक देकर किया था लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही उसके परिवार वालों ने उसे दहेज़ की मांग को लेकर प्रताड़ना घरेलू हिंसा व भोजन न देकर परेशान किया करते थे। पिता इंसान का आरोप हैं कि पति, सास, श्वसुर, देवर, ननद सभी लोग मिलकर बेटी के ऊपर केरोसिन तेल डालकर जला दिया और किसी को भी नहीं बताया बल्कि उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। बाद में पता चला तो मैं अस्पताल में इलाज के लिए बीएचयू ले गए जहां उसकी मौत हो गई। पिता का आरोप हैं कि सीओ मड़ियाहूं ने बेटी के हत्यारों को बचाने में लगे हैं वे बेटी के मरने के पूर्व मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज नहीं कराया। हत्या के एक पखवारे बीत जाने के बाद भी सीओ मड़ियाहूं ने गिरफ्तारी नहीं किया बल्कि अभियुक्तों को बचाने में लगे हुए हैं। बेटी शबनम के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए इंन्सान इंसाफ़ मांग रहा है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534