पूर्व मुख्यमंत्री को रोके जाने पर सपाजन आक्रोशित, किया चक्काजाम, कहा — CM योगी आदित्यनाथ को पद से हटाओ

जौनपुर। प्रयागराज में आयोजित छात्रों के कार्यक्रम में मंगलवार को शामिल होने जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने से आक्रोशित सपा कार्यकर्ता ने जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से एक विशाल जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रट परिसर में पहुंचा। इसके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, डा. केपी यादव के नेतृत्व में पॉलिटेक्निक चौराहे पर लखनऊ—वाराणसी राजमार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने केंद्र, प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे।



जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं में अत्यधिक रोष इस बात का है कि जिस तरह प्रदेश के तानाशाह व निरंकुश भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के ऊपर दमनात्मक कार्रवाई कर रही हैं उसको लेकर हम आंदोलित हैं। जिस तरह से भाजपा की वर्तमान सरकार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया उससे मूलाधिकार का हनन ही नहीं हुआ बल्कि संविधान के खिलाफ चुनौती है उसी को लेकर सपा महामहिम राज्यपाल से यह मांग करती हैं कि जिन अधिकारियों द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उनको तत्काल पदमुक्त किया जाय, इस प्रकरण में अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री या अन्य भजपा नेता का हाथ हो तो तत्काल उसकी जांच कराते हुए उनके विरूद्ध आपराधिक व अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय, प्रदेश की वर्तमान सरकार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रताड़ित कर रही है उसको रोका जाय, इस तरह के असंवैधानिक सरकार को प्रदेश को बने रहना लोकतंत्र की हत्या है, ऐसे में महामहिम राज्यपाल तत्काल संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार को इसकी रिपोर्ट प्रेषित करें और उक्त प्रकरण में प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री दोषी है तत्काल प्रभाव से उनको पद से हटाया जाय। सपा जिलाध्यक्ष ने मांगों को तत्काल प्रभव से पूरा करने की मांग की साथ ही चेतावनी दिया कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर आकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर महासचिव हिसामुद्दीन शाह, उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, शकील अहमद, गुलाब यादव, श्रवण जायसवाल, प्रदीप यादव, राजीव यादव, विकास यादव, अरूण यादव, दीपक गोस्वामी, इकबाल अहमद, पूनम मौर्या, राजेश कुमार, संघर्ष यादव, मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, संतोष कुमार यादव, जेपी यादव, अमित यादव, रूखसार अहमद, अनवारुल हक, रमापति यादव, राकेश यादव, निजामुद्दीन, शिवजीत यादव, शिवसन्त यादव, रामधारी पाल, मनोज मौर्या, विकास यादव, मुकेश यादव, अलमाश, प्रदीप यादव बाबा, दीपक गोस्वामी, इकबाल भाई, जयशंकर यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, अनिल प्रधान प्रमोद यादव, मंगला यादव, प्रवीण यादव, राजीव यादव, आशीफ साहू, मजहब भाई आदि मौजूद रहे।
इसके पूर्व टीडी कालेज के पास कुछ छात्रनेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंककर धरना प्रदर्शन किया। 
इस मामले में भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रशासन ने इसलिए रोका क्योंकि प्रयागराज में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था खराब हो सकती है। ऐसी खबरें शासन को मिली थी यही नहीं उनकी सुरक्षा का दायित्व भी प्रदेश सरकार के कंधों पर है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से प्रशासन ने मिले इनपुट पर लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव खुद एक मुख्यमंत्री रह चुके हैं वह बेहतर जानते हैं जिले की कानून व्यवस्था को कैसे बेहतर बनाया जाता है इसलिए उनको इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए, और प्रशासन का साथ देना चाहिए।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534