- मौके पर जुटी कई थाने की फोर्स, टीम को छुड़ाया
- नगर पंचायत द्वारा नोटिस देने के बाद भी चल रहा था स्लाटर हाउस
- पीएसी, महिला पुलिस कर्मी सहित कई थानों की फोर्स ने किया फ्लैग मार्च
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के कोतवाली मोहल्ले में अवैध रुप से संचालित स्लाटर हाउस को बंद कराने पहुंचे सीओ, ईओ एवं कोतवाल ने प्रतिबंधित जानवर देख आग बबूला हो गये और एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया। युवक को पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़ता देख महिलाएं आक्रोशित हो गई और युवक को छुड़ाने के लिए पुलिस अधिकारियों से नोक झोक करते हुए घेराव कर दिया। अधिकारियों को घेराव होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये और एक युवक को गिरफ्तार कर थाने लायी। इधर घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर कई थाने की फोर्स के अलावा महिला पुलिस एवं पीएसी को मौके पर बुला लिया गया। उधर स्थित को गंभीर देख परिजन मौके से फरार हो गये।
बताते हैं कि उक्त मोहल्ले में अवैध स्लाटर हाउस चलने की सूचना मिलने पर अधिशासी अधिकारी धीरज सिंह ने पुलिसकर्मियों को देते हुए सीओ विजय सिंह एवं कोतवाल पर्व कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंच गये जिस वक्त अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची उस वक्त घर के आंगन में प्रतिबंधित जानवर काटा गया था और चारों तरफ खून फैला था। जिसे देख अधिकारियों की टीम एक युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वहां पर विरोध होने लगा और महिलाएं भी आगे आते हुए अधिकारियों को घेर लिया। अधिकारियों के घेराव होने की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में फोर्स पहुंच गयी। बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचने के बाद मौके से जमील को गिरफ्तार कर कोतवाली लायी। इधर अधिकारियों के घेराव होने की सूचना पर मुंगराबादशाहपुर, पंवारा, मीरगंज, सिकरारा थाने की फोर्स के अलावा एक बटालियन महिला फोर्स एवं एक बटालियन पीएसी मौके पर पहुंच गयी। कोतवाली में फोर्स पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में फोर्स दोबारा आरोपी के घर पहुंच गयी और आरोपियों की छानबीन करने लगी। छानबीन के दौरान कोई भी व्यक्ति या महिलाएं मौके पर नहीं मिली। इस दौरान मौके से पुलिस बल से 21 टीन चर्बी, मलबा, बाइक, काटा, औजार सहित तमाम सामाग्री मौके से बरामद कर लिया। इसके बाद पुन: महिला फोर्स एवं पीएसी के जवानों ने नगर में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति बनाने की अपील करते हुए कानून को हाथ में न लेने की हिदायत दी। इस बाबत पूछे जाने पर ईओ धीरज कुमार सिंह ने बताया कि नगर में किसी भी स्लाटर हाउस का रजिस्ट्रेशन नहीं हैं और कुछ दिन पहले इसी माह में लोगों को नोटिस भेजकर निर्देश दिया गया था कि कोई भी अवैध स्लाटर हाउस नहीं चलाएगा। इसके बाद भी सुबह आठ बजे के लगभग प्रतिबंधित जानवर काटने की सूचना पर टीम मौके पर गई थी और रंगे हाथ पकड़े जाने पर कार्रवाई की गई है।
पीएसी सहित कई थानों की पुलिस टीम ने आरोपित के घर डाली दबिश
मौके से परिजन किए पलायन
मोहल्ले में अवैध रुप चला रहे स्लटर हउस बंद कराने गई टीम को घर की महिलाओं ने घेराव कर लिया। टीम को घेराव करने की सूचना पर पीएसी सहित कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंच दबिश डाल दी। इस दौरान घर पर कोई नहीं मिला और परिजन घर छोड़कर फरार हो गये। पुलिस टीम के वापस जाने के लगभग दो घण्टे बाद पुन: एक बटालियन महिला एवं एक बटालियन पीएसी फोर्स आरोपी के घर पुन: पहुंच गयी। इस दौरान भी कोई नहीं मिला तब महिला फोर्स एवं पीएसी मौके पर कुछ देर रुकने के बाद वहां से निकलकर नगर में फ्लैग मार्च किया। नगर में बड़ी संख्या में फोर्स देख लोग दहल गए और मामले को गंभीर देख सभी लोग चुप्पी साधते हुए तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। नगर में बड़ी संख्या में महिला देख इस बार कोई भी व्यक्ति मौके की तरफ देखना भी उचित नहीं समझा।
Tags
Jaunpur