
जौनपुर। पश्चिमी सभ्यता से ओत-प्रोत लोगों ने नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में हर्षोल्लास के साथ वेलेंटाइन डे मनाया। प्रेमी युगल पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित पार्क में तो कुछ प्रेमी युगल किला में अपने-अपने तरीकों से प्रेम का इजहार करते देखे गए। दिन भर लोग अपने दोस्तों, प्रेमिकाओं को फूल का गुलदस्ता देकर अपने-अपने तरीकों से प्रेम का इजहार करने में मशगुल दिखे। वैसे कुछ लोगों ने तो अपने-अपने घरों पर ही इस पर्व को अपने-अपने ढंग से मनाया। जिले में दिन भर वेलेंटटाइन डे की धूम रही। वहीं शाही किले में पुलिस टीम ने छापेमारी की और कुछ युवकों, किशोर, युवतियों, किशोरियों की तलाशी ली। इस दौरान शाही किले में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
Tags
Jaunpur