मीरगंज में बाइकों की जोरदार टक्कर में गयी दो इंटरमीडिएट के छात्रों की जान, दो घायल


मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जंघई—मुंगराबादशाहपुर सड़क मार्ग पर स्थित एक गैस एजेंसी के पास सेमरी बभनियांव गांव के पास आमने—सामने हुई दो की बाइकों भिड़ंत में इण्टर के छात्र समेत दो की मौके पर मौत हो गई। साथ बैठे दो घायल हो गए। जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।



मीरगंज थाना के बभनियांव यादवपुर गांव निवासी 22 वर्षीय जयप्रकाश यादव पुत्र हरवंश यादव बाइक से अपने चचेरे भाई 18 वर्षीय धीरज यादव के साथ नागरिक इण्टर कालेज जंघई से गए बोर्ड परीक्षा सेंटर समर बहादुर इण्टर कालेज गरियांव में डेस्क स्लिप देखने जा रहा था। वह घर से कुछ ही दूर जंघई—मुंगराबादशाहपुर रोड पर बाइक से पहुंचा था कि मुंगराबादशाहपुर की ओर से आ रहे मड़ियाहूं थाना के इटाएं निवासी राजू पाल व मछलीशहर निवासी रामपति की बाइक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरजस्त थी कि दोनों की बाइक सड़क के दो किनारों पर गिरीं। आवाज सुन आस—पास के लोग दौड़ पड़े। देखा तो जयप्रकाश यादव और राजू पाल की अंतिम सांसें चल रही थी। आनन—फानन में आस—पास के लोगों ने डायल 100 पुलिस को सूचित करते हुए 108 एम्बुलेंस को भी सूचना दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 के साथ मीरगंज थानाध्यक्ष अवधनाथ यादव एवं चौकी इंचार्ज जंघई विनय त्रिपाठी पहुंच गए और 108 की सहायता से जयप्रकाश, राजू पाल और रामपति को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर चली गई जबकि धीरज के परिजन उसे उपचार के लिए लेकर प्रयागराज चले गए जहां चिकित्सकों ने जय प्रकाश और राजू को मृत घोषित कर दिया। इस मनहूश खबर की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया हैं।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534