ये है जौनपुर का खूंखार हत्यारा बाहुबली, जिसका नाम सुनकर लोग थर्रा जाते हैं

जौनपुर। जिलाधिकारी कार्यालय के चंद कदम की दूरी पर एक सांड आतंक का पर्याय बन गया है। वह एक महीने के भीतर एक वृद्ध की जान ले चुका है और दर्जन भर से अधिक लोगों को मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। मोहल्लेवासियों ने उसे पकड़ने के लिए कई बार नगर पालिका प्रशासन अनुरोध किया लेकिन पालिका प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दिया जिसका परिणाम हैं आज उसने फिर एक महिला के ऊपर हमला बोलकर घायल कर दिया। उसके आतंक के चलते मोहल्लेवासियों ने उसका नाम ही बाहुबली रख दिया है।


कलेक्टे्रट परिसर से सटे हुसेनाबाद मोहल्ले वासियों के लिए एक विशालकाय काला सांड आतंक का सबब बन गया है। वह राह चलते लोगों पर हमला बोल देता है। उसने इस मोहल्ले के निवासी व दीवानी न्यायालय के अवकाश प्राप्त नाजिर ह्मदय मोहन श्रीवास्तव पर चार जनवरी को हमला बोलकर जख्मी कर दिया था इलाज के दरम्यान उनकी 21 जनवरी को मौत हो गयी थी। इस बाहुबली नामक सांड ने 24 जनवरी की रात करीब 10 बजे रोहित श्रीवास्तव को मारकर जख्मी कर दिया था। उनका इलाज जिला अस्पताल में हुआ था। इसके अलावा दर्जन भर से अधिक लोगों को मारकर घायल कर चुका है। बुधवार को इस सांड ने इसी मोहल्ले के निवासी स्व. ओमकार यादव की पत्नी सरिता यादव (45) पर हमला बोलकर जख्मी कर दिया। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां पर उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। उधर कई बार नगर पालिका प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी अभी तक सांड को पकड़े न जाने से मोहल्ले वासियों में रोष व्याप्त हो गया है। इस वारदात के बाद नगर पालिका अध्यक्ष माया टण्डन से बात किया गया तो वे घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए पालिका कर्मचारियों को अविलम्ब साड़ को पकड़ने का आदेश दिया है।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534