मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने सीओ के साथ बरईपार इलाके में स्थित कई ईंट भट्ठों पर रविवार को एकाएक छापेमारी की। इस दौरान कहीं पर भी अवैध शराब नहीं मिला।
बताते हैं कि प्रदेश में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से कई लोगों के असमय ही काल के मुंह में समा जाने के बाद कोतवाली पुलिस क्षेत्र में कड़ी नजर बनाए हुए है ताकि क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध शराब का कारोबार न हो सके और न ही कोई भी व्यक्ति ऐसे शराब का सेवन ही कर सके। इसी क्रम में रविवार को सीओ विजय सिंह, कोतवाल पर्व कुमार सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ बरईपार इलाके में चल रहे तमाम ईंट भट्ठों पर पहुंचकर छानबीन की। इस दौरान कहीं पर भी शराब नहीं मिली जिसके बाद पुलिस टीम ने राहत की सांस ली। पुलिस टीम के द्वारा एकाएक छापेमारी करते देख गांव में हड़कम्प मच गया और लोग कोई बड़ी घटना होने की अंदेशा व्यक्त करने लगे और कुछ देर बाद जब लोगों को असलियत की जानकारी हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। इस बाबत पूछे जाने पर सीओ विजय सिंह ने बताया कि जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत को देखते हुए कई जगह ईंट भट्ठों पर छापेमारी की गई थी। छानबीन के दौरान कहीं पर भी कुछ नहीं मिला। यदि क्षेत्र में कोई प्रतिबंधित या अवैध शराब की कारोबारी करता या पीता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur