जौनपुर का लाल शुभम करेगा उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व

जौनपुर। उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व शुभम यादव, कपिल चौधरी करेंगे। यह दोनों खिलाड़ी 10 से 16 फरवरी तक गुवाहाटी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयन पर खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है। साथ ही दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। शुभम यादव और कपिल चौधरी का चयन डबल्स में हुआ है। उत्तर प्रदेश के साईं कोच प्रेम ठाकुर ने चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि दोनों खिलाड़ियों में बहुत जुनून है।



उन्होंने यह भी बताया है कि गुवाहाटी में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम का चयन भी किया जाएगा ऐसे में शुभम यादव और कपिल चौधरी के पास बेहतर प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का भी मौका है, गुवाहाटी में होने वाले सीनियर नेशनल में बैडमिंटन जगत के सारे बड़े-बड़े खिलाड़ी भी खेलने आएंगे जिसमें से साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत, मनु अत्री और भी सारे बड़े—बड़े खिलाड़ी खेलेंगे। शुभम यादव का राष्ट्रीय टीम में चयन होने पर जौनपुर के रिवर व्यू होटल होटल के मैनेजर जितेंद्र यादव और मोहम्मद हसन पीजी कालेज के अब्दुल कादिर और जौनपुर के विधायक दिनेश चौधरी और सांसद राम चरित्र ने भी शुभम यादव को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एशियन गेम और ओलंपिक जैसे बड़े गेमों में अपने जिला जौनपुर, प्रदेश और देश का नाम पूरे दुनिया में रोशन करें।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534