जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के औंका गांव में समाजवादी नेता स्व. बांके लाल शर्मा के आवास पर सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिये गये आर्थिक सहायता की धनराशि उनके परिजनों को सौंपी। इसके पूर्व सुजानगंज कस्बा निवासी समाजवादी नेता सलामत अली के भी घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दिया।
बदलापुर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने जहरीली शराब से हुई मौत के सवाल पर कहा कि भाजपा की सरकार ने जनता के हितों के साथ सदैव अनदेखी किया है। यूपी में अवैध शराब, अवैध खनन जैसी समस्याएं दो साल से लगातार चल रही है और सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है कह रही है जबकि प्रदेश में हत्या, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं यह साबित करती है कि प्रदेश में जंगल राज है।
मुख्यमंत्री द्वारा सपा पर जहरीली शराब में हाथ होने के आरोप पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस तरह की बयानबाजी करे इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है। उन्होंने सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 45 दलों का गठबंधन करके सरकार चला रही है लेकिन सपा-बसपा के गठबंधन ने उनकी नींद उड़ा दी है। राममंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा और अमित शाह जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने अमित शाह पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि वह ही राममंदिर बनाने के पक्ष में नहीं है। वह पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
बसपा सुप्रीमो द्वारा मूर्ति का पैसा लौटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में कोई आदेश पारित नहीं किया है केवल टिप्पणी मात्र पर किसी को आरोपित नहीं किया जा सकता है। सर्वोच्च न्यायालय का हर फैसले का हम लोग सम्मान करते है। भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय, भारत के संविधान को नहीं मानती है और मनमानी काम करती है। सपा-बसपा के गठबंधन के लाभ के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस को कितना नुकसान होगा इसका उदाहरण गोरखपुर, फूलपुर, कैराना और नूरपुर के चुनाव परिणाम ने बता दिया है। पूरी 80 सीटें गठबंधन के खाते में जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अराजकता है जिससे जनता परेशान है।
Tags
Jaunpur