जौनपुर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए देश के सबसे बड़े आतंकी हमले से पूरे जनपद में शोक का माहौल रहा। लोगों ने कैडिंल मार्च निकालकर शहीद हुए वीर सपूतों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं पाकिस्तान के प्रति लोगों का गुस्सा सातवें आसमान रहा। जगह-जगह जुलूस निकालकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और आतंकवाद का पुतला फूंका गया। साथ ही भारत सरकार से यह मांग की गयी कि सेना को छूट दी जाय ताकि वह पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद का खात्मा कर सके। जनपद का ऐसा कोई कोना नहीं बचा जहां पर विरोध का सुर न फूटा हो। गांव, ब्लाक, तहसील, थाना, नगर सभी जगहों पर लोगों ने जमकर विरोध किया।
Tags
Jaunpur