जौनपुर। पालिटेक्निक चौराहे पर समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा मंगलवार को दोपहर में किये गये चक्का जाम मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने पाँच नामजद समेत 150-160 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है। एफआईआर दर्ज होने की खबर मिलते ही सपाजन और आक्रोशित हो गये। फिलहाल पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
गौरतलब हो कि लखनऊ एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को रोके जाने के मामले में मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, डा. केपी यादव के नेतृत्व में सपानेताओं ने पालिटेक्निक चौराहे पर नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया। जिससे यातायात व्यवस्था ठप हो गयी। इस मामले में पुलिस ने शाम को पाँच नामजद डा. केपी यादव, लाल बहादुर यादव, श्रवण जायसवाल, हिसामुद्दीन और अनवारुल समेत 150-160 अज्ञात के खिलाफ धारा 143, 341, 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने की सूचना मिलते ही सपाजन और आक्रोशित हो गये। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है।

गौरतलब हो कि लखनऊ एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को रोके जाने के मामले में मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, डा. केपी यादव के नेतृत्व में सपानेताओं ने पालिटेक्निक चौराहे पर नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया। जिससे यातायात व्यवस्था ठप हो गयी। इस मामले में पुलिस ने शाम को पाँच नामजद डा. केपी यादव, लाल बहादुर यादव, श्रवण जायसवाल, हिसामुद्दीन और अनवारुल समेत 150-160 अज्ञात के खिलाफ धारा 143, 341, 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने की सूचना मिलते ही सपाजन और आक्रोशित हो गये। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है।

Tags
Jaunpur