मोहल्लेवासियों ने ठीकेदार, जेई पर लगाया मिलीभगत का आरोप
जौनपुर। आम आदमी को अपने गांव, मोहल्ले में जब मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं मिलती तो वह सरकार को कोसता है, सभासद, ग्राम प्रधान से शिकायतें भी करता है लेकिन जब विभागीय अधिकारी ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो तो कोई कितना भी चिल्लाएं कोई फर्क नहीं पड़ता। कुछ यही हाल नगर पालिका परिषद जौनपुर अंतर्गत मोहल्ला मातापुर का है। यहां पर 12 लाख रुपये की लागत से नाली, इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि ठीकेदार, जेई के मिली भगत से कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है। पुरानी नाली को उखाड़कर उसी नाली की पुरानी र्इंट लगायी जा रही है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि जेई विभोर से बार-बार इसकी शिकायत की गयी लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंग रहा है। इस संबंध में नगर पालिका परिषद जौनपुर के ईओ से सम्पर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा। इस संबंध में डीएस जौनपुर से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन वह अवकाश पर हैं 16 फरवरी को आएंगे।
Tags
Jaunpur